हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा, आज जब कोरोना काल चल रहा है, चारों तरफ मायूसी छाई है, लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या करें, ऐसे में मैंने गीतकार बी पराक से अनुरोध किया है कि लोगों को इस मायूसी से उबारने और कोरोना में क्या करना है इस पर एक जबरदस्त गीत देश की जनता को समर्पित करें चंडीगढ़. हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा जब भी देश पर कोई आपदा आई है कलाकारों ने बढ़-चढ़कर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. आज जब कोरोना काल चल रहा है, चारों तरफ मायूसी छाई है, लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि क्या करें, ऐसे में मैंने गीतकार बी पराक से अनुरोध किया है कि लोगों को इस मायूसी से उबारने और कोरोना में क्या करना है इस पर एक जबरदस्त गीत देश की जनता को समर्पित करें. विज ने कहा कि इसके लिए बी पराक ने अपनी सहमति दे दी है, जल्द ही ऐसा गीत जो सभी देशवासियों की जुबान पर चढ़ जाए और उन्हें मायूसी से बाहर निकलने में मदद मिले वो पेश करेंगे. उन्होंने कहा कि सरकारी और प्राइवेट लोग जो कर सकते हैं, कर रहे हैं. मैं अपनी और हरियाणा सरकार की तरफ से उन सभी का आभार प्रकट करता हूं. वहीं, गीतकार बी पराक ने कहा कि रविवार को उनकी अनिल विज से फोन पर बात हुई थी. लोग बहुत मायूस है मगर मैं पूरी कोशिश करूंगा, लोगों से अपील करूंगा की पैनिक न हों, यह माहौल जल्द समाप्त होगा. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष जब कोरोना की पहली वेब आई थी तो डॉक्टरों पर ‘तेरी मिट्टी’ ट्रिब्यूट बनाया था. मगर इस बार एनर्जी लेकर आए ऐसा गीत बनाने का प्रयास करूंगा. पराक ने इस मौके पर अपनी मशहूर गीत तेरी मिट्टी में मिल जावा के बोल भी गा कर सुनाया. Post navigation विजय वर्धन ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों को निर्देश : जिलों में 2-2 या 3-3 मैरिज-पैलेस, बैंक्वेट-हॉल या अन्य कोई बड़ा स्थान चिन्हित कर तैयार रखें हिसार के सोनी बर्न अस्पताल में हुई मौतों पर सीएम मनोहर लाल खट्टर ने दिया मैजिस्ट्रियल जांच का आदेश