मुख्यमंत्री का विरोध करने के लिए अन्नदाता ने हिसार की ओर प्रस्थान किया

हांसी 26  अप्रैल । मनमोहन शर्मा

तीन किसान विरोधी बिलों को वापिसी लेने की मांग को लेकर क्षेत्र के अन्नदाता पिछलें कई महीनों से केन्द्र भाजपा सरकार के खिलाप आन्दोलन कर रहे  । स्थानीय रामयण प्लाजा टोल पर घरना लगाए हुए । 

सोमवार को किसानों का भनक लग गई थी कि हरियाणा के मुख्य मन्त्री मनोहर लाल हिसार में सांय आ रहे । मुख्य मंत्री के  आगमन के समय विरोध करने के लिए किसान इक्ट्टे होने शुरु हो गए । इनमें महिलाओं की संख्या बहुत ज्यादा थी वे टैक्ट्रर में सवार होकर जाने वाली ही थी ।एसडीएम डाक्टर जितेन्द्र अहलावत ,डीएसपी जुगल किशोर  ,तहसीलदार सतबीर के अलावा अन्य प्रशासन के अधिकारियों लोगों को कोरोना महामारी के बढ़ते केसों को देखते यह प्रर्दशन न करने का कहा मगर आन्दोलन कारी नही मानें ।

आन्दोलनकारियों का कहा कि प्रशासन महामारी के लिए जो भी कार्य हमारे पर लगाए मैन पावर अस्पताल तक सेवा देने में पीछे नही रहे

You May Have Missed

error: Content is protected !!