हरियाणा में 1 अप्रैल, 2021 से 396 मंडी/खरीद केन्द्रों पर आरंभ रबी खरीद सीज़न के दौरान  आज तक कुल 76.29 लाख टन गेहूँ की आमद मंडियों में हो चुकी है

चंडीगढ़, 24 अप्रैल- में 1 अप्रैल, 2021 से 396 मंडी/खरीद केन्द्रों पर आरंभ रबी खरीद सीज़न के दौरान  आज तक कुल 76.29 लाख टन गेहूँ की आमद मंडियों में हो चुकी है, जिसमें से कुल 71.22 लाख टन गेहूँ की खरीद सरकारी एजेंसियों द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा चुकी है। आज के दिन 1.57 लाख टन गेहूं की खरीद हुई है।        

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक 4,51,841 किसानों के 7,72,668 जे-फॉर्म बनाए जा चुके हैं, जिसमें से 24 अप्रैल, 2021 तक 5407 करोड़ रुपये की अदायगी सीधे किसानों के खातों में की जा चुकी है।       

 प्रवक्ता ने बताया कि सभी सम्बंधित को हिदायतें जारी की गई हैं कि मंडियों में खरीदे गए गेहूँ का उठान दैनिक आधार पर सुनिश्चित किया जाए ताकि मंडियों में गेहूँ जमा न हो और किसानों को अपनी उपज बेचने में कोई कठिनाई न आए। इसके अतिरिक्त, मंडियों के निरीक्षण के लिए सरकार द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों की डयूटी लगाई है ताकि खरीद कार्य में किसी प्रकार की बाधा न हो।

error: Content is protected !!