पंचकूला, 22 अप्रैल। कंज्यूमर्ज एसोसिएशन ने वर्ल्ड अर्थ डे मनाया और इस साल कोविड-19 महामारी के बाद भी उसे मनाने में उत्साह की कमी नही थी। इस बार पृथ्वी के पारिस्थिति को फिर से कायम करने पर जोर दिया जा रहा है। कंज्यूमर्ज एसोसिएशन के प्रधान एनसी राणा व वीके शर्मा महासचिव ने बताया कि दुनिया भर में पर्यावरण के लिहाज से अर्थ डे को बहुत ही महत्व दिया जाता है। हर साल 22 अप्रैल को मनाया जाता है। इस साल कोविड-19 महामारी के प्रकोप के चलते भले ही लग रहा था कि लोगों का इस पर ध्यान कम जाएगा तो ऐसा बिलकुल नहीं है। उन्होने कहा कि पिछले कुछ सालों में अर्थ डे मनाने की लोकप्रियता काफी बढ़ी है और साल दर साल जैसे-जैसे जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम सामने आते जा रहे है।

संस्था के वरिष्ठ उपप्रधान केसी जिन्दल कर्नल गोपाल कर्नल आईएम शर्मा ने कहा कि कलाईमैंट चैंज के कारण भारतीय मानसून ताकतवर और अनियमित होने की प्रबल सम्भावना है और इससे काफी आर्थिक नुकसान होने की सम्भावना है। प्रमुख सलाहकार आरएल सेतिया उपप्रधान वीके त्रिहण और विनय रोहिल्ला ने बताया कि इस विषय पर वाहटसएप ने एक नई स्कीम बनाई है जिसमे व्हाट्सएप का नया स्टीकर पैक वर्ल्ड अर्थ डे पर व्हाट्सएप ने भी एक नया स्टीकर पैक जारी किया। संस्था के वरिष्ठ सदस्य एसएस सैनी रोशन खंडूजा संजीव गौतम रमेश अग्रवाल कुलवन्त शर्मा ने बताया की हमारी पृथ्वी एक ही ऐसा ग्रह है, जहां जीवन संभव है। ऐसे में पृथ्वी पर जीवन को बचाए रखने के लिए धरती की प्राकृतिक संपत्ति को सुरक्षित रखना भी बहुत ही आवश्यक है। वनों की कटाई बन्द की जाए और सभी दिन प्रतिदिन का लेनेदेन व पत्राचार डिजिटल हो ताकि पेपर वर्क बचाकर हम जंगलों को बचा सकें।  

error: Content is protected !!