खरीदी ज्वैलरी, रुपए मांगने पर ज्वैलर पर तानी रिवाल्वर. आरोपी द्वारा वारदात में प्रयोग की रिवाल्वर की बरामद फतह सिंह उजालापटौदी। थाना फरुखनगर में पुलिस कन्ट्रोल रूम से सूचना गाँव बिरहेडा मोड के पास आरके ज्वैलर्स की दुकान में घुसकर एक व्यक्ति द्वारा दुकान मालिक को हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई। थाना फरुखनगर पुलिस टीम बिना देरी के घटनास्थल पर पहुंच गई जहां पर ललित सोनी पुत्र राजेन्द्र सोनी निवासी हेलीमंडी ने बताया कि यह ज्वैलरी का काम करता है। इसने कुछ दिन पहले हेमन्त उर्फ भोलु पुत्र जितेन्द्र उर्फ बंसी गांव सेखुपुर माजरी को आभुषण बनाकर दिए थे। ज्वैलरी के उससे 30000 रूपए मांगता था। यह उसके घर जाकर उसकी माँ को पैसे देने के बारे में कहा था तो भोलु ने मुझे फोन पर गलियां देते हुए कहा कि तेरे को जान से मार दूंगा घर पैसे मांगने क्यों आया ? तेरे पास अभी आता हूँ , वो करीब 10 मिन्ट बाद ही अपनी क्रेटा कार रंग काली में दुकान पर आया ओर अपना लाईसंसी रिवाल्वर निकालकर धमकाते हुए कहा कि आईंदा पैसे के लिए मेरे घर मत जाना। इसी दौरान मेरा लड़का छविकाल व छोटा भाई दीपक आ गया तो भोलू उनको देखकर अपनी गाडी लेकर धमकी देते हुए भाग गया। तभी पत्नी ने 100 नम्बर पर कॉल कर दी और पुलिस आ गई। निरीक्षक जोगिन्द्र सिंह, प्रभारी अपराध शाखा पालम विहार, की पुलिस टीम ने अपनी समझुबझ से उपरोक्त अभियोग में रिवाल्वर दिखाकर जान से मारने की धमकी देने की वारादात को अन्जाम देने वाले आरोपी ’हेमन्त उर्फ भोलू पुत्र जितेन्द्र निवासी गाँव सेखूपुर माजरी थाना फरुखनगर को रविवार को गांव सेखूपुर माजरी फरुखनगर से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में उपरोक्त अभियोग में वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया है। आरोपी द्वारा वारदात को अन्जाम देने में प्रयोग की गई लाईसेन्सी रिवाल्वर भी पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से बरामद’ की गई है। Post navigation कोविड-19 की टेंशन….सिटी से बाहर पटौदी देहात की हालत बेहद चिंताजनक ! कोरोना का काल में रक्तदान का महत्व अधिक: बिरेंद्र सिंह