चंडीगढ़, 18 अप्रैल- हरियाणा के परिवहन तथा खान एवं भूविज्ञान मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने आज बल्लभगढ़ के सेक्टर-2 में पुलिस चौकी का उद्घाटन किया।         

चौकी का उद्घाटन करने उपरांत श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र की सुरक्षा और विकास की जो जिम्मेदारी मुझे आम जनता ने सौंपी है, मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा हूं। सेक्टर-2 के निवासियों की सुरक्षा के लिए यह चौकी बनाई गई है।       

इसके अलावा, नजदीक ही महिला कॉलेज बन रहा है और मार्किट तथा बड़ा पार्क भी इसके नजदीक है। उन्होंने कहा कि इस इलाके में कई हाउसिंग सोसायटियों, चावला कॉलोनी, नेशनल हाईवे बाईपास सहित अन्य स्थानों पर लोगों की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के नाते इस चौकी का निर्माण किया गया है।        

 इसके बाद परिवहन मंत्री ने सेक्टर-2 में ही वीटा मिल्क प्लांट रोड स्थित बूस्टिंग स्टेशन पर एक नये ट्यूबवैल के कार्य का भी शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस समय शहर में पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध है और गर्मी के मौसम में भी इसकी कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इसके लिए सरकार द्वारा पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं।  इसके अलावा, श्री मूलचंद शर्मा ने तिगांव रोड सेक्टर-3 स्थित डिस्पोजल का भी दौरा किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। एसीपी जयबीर राठी ने बताया कि सैक्टर-2 पुलिस चौकी में 4 प्लस 1 का स्टाफ मौजूद रहेगा। इसमें एक एएसआई रैंक का अधिकारी व चार अन्य पुलिस कर्मचारी तैनात होंगे।

error: Content is protected !!