पहले सरकार ने पहली से आठवीं कक्षा तक के स्कूल 30 अप्रैल तक बदं करने के दिए थे आदेश चंडीगढ़: हरियाणा के शिक्षा, वन एवं पर्यटन मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 30 अप्रैल तक नौंवी से बारहवीं कक्षा को बंद करने का निर्णय लिया है। प्रदेश में आगे परिस्थितियों अनुसार निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने इस निर्णय को नहीं मानने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने शुक्रवार को जगाधरी में अपने निवास स्थान पर बातचीत करते हुए कहा कि देश भर में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश भी इस कोरोना संक्रमण से अछूता नहीं है। बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण से बच्चों की सुरक्षा को लेकर हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश भर में नौंवी से बारहवीं तक की कक्षाएं बंद करने का निर्णय लिया गया है। इससे पहले सरकार द्वारा प्रदेश में पहली से आठवीं तक की कक्षाएं बंद कर दी गई थी। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि प्रदेश में आए दिन कोरोना से संक्रमित केस बढ़ रहे हैं। इसी को देखते हुए सरकार द्वारा बच्चों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर में यह निर्णय सभी पर लागु होगा। यदि इस निर्णय को कोई नहीं मानता है तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। कंवरपाल ने कहा कि सरकार का यह निर्णय 19 अप्रैल से लागू होगा। वहीं प्रदेश सरकार ने वीरवार को हरियाणा बोर्ड की दसवीं की परीक्षाएं रद करने और बाहरवीं की परीक्षाएं जून तक स्थगित करने का फैसला लिया था। दसवीं के विद्यार्थियों को बिना पेपर दिए ही अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। Post navigation कोरोना बीमारी का बहाना कर किसान आंदोलन को खत्म करने की साजिश रच रही भाजपा सरकार :अभय चौटाला एम्स के निर्माण को लेकर औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं : सहकारिता मंत्री डॉ बनवारी लाल