भिवानी। प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामावतार शर्मा के नेतृत्व में भिवानी के रेस्ट हाउस में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकश धनखड़ के साथ एक मीटिंग हुई , जिसमे भिवानी के विधायक घनश्याम सराफ, भिवानी खेड़ा के विधायक बिशम्बर बाल्मीकि और भाजपा जिला भिवानी के अध्यक्ष शंकर धूपड़ शामिल रहे। राम अवतार शर्मा ने बड़े विस्तार से पहली से आठवीं तक जो स्कूल बंद किये गए हैं उनको खोलने के बारे में कई सुझाव दिए और प्राइवेट स्कूलों के सामने आने वाली बच्चों की शिक्षा, अध्यापकों का वेतन, बसों की किश्तें, स्कूल बिल्डिंग के लोन, बसों का टैक्स, बसों का बीमा के बारे में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को अवगत करवाया। भाजपा के दोनों विधायकों ने व जिला अध्यक्ष ने भी इन स्कूलों को कोरोना महामारी को देखते हुए जो सरकार दवरा जारी की गयी है उसकी पालना करते हुए अल्टरनेटिव डे पद्धति पर खोलने पर सहमति जताई। इस पर भाजपा प्रदेश अध्याक्ष ने प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल को कहा इस बारे में मुख्यमंत्री व अधिकारीयों से बात करके कोई रास्ता निकालेंगे। Post navigation राष्ट्र के निर्माण में बाबा साहेब का योगदान बहुत बड़ा है: ओम प्रकाश धनखड़ स्कूल खोलने की मांग को लेकर प्राइवेट स्कूल सौंपेंगे उपायुक्त को बसों की चाबियां, देंगे धरना