सरकार को किसान के हित में गेहूं की खरीद ऑनलाइन करने की बजाए ऑफलाइन करनी चाहिए – बजरंग गर्गसरकार अनाज खरीद में किसान व आढ़तियों को तंग करने के लिए नए-नए फरमान जारी कर रही है – बजरंग गर्गसरकार ने गेहूं खरीद, उठान व भुगतान के लिए जो घोषणा की थी वह पूरी तरह फेल सिद्ध हुई है – बजरंग गर्गमुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में लगातार व्यापारी व आम जनता के साथ लूटपाट, हत्या, फिरौती व चोरियां होने पर गंभीर चिंता प्रकट की – बजरंग गर्ग हिसार – हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कन्फैड़ के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग ने प्रदेश की अनेकों मंडियों में दौरा करने के उपरांत अग्रोहा मंडी में आढ़ती व किसानों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की तरफ से गेहूं खरीद, उठान व भुगतान में देरी के कारण किसान मंडियों में धक्के खा रहे है! मंडियों में सरकार की तरफ से सफाई, तिरपाल, लकड़ी के कैरेट आदि की कोई व्यवस्था नहीं है! गेहूं का पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने व ऑनलाइन फसल बेचने में किसानों को बड़ी भारी दिक्कत आ रही है! अभी तो किसान की गेहूं आनी शुरू ही हुई है उससे पहले ही मंडियां गेहूं से भर चुकी है! प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार ने अनेकों मंडियों में 24 घंटे के लिए गेहूं खरीद बंद करने से साफ सिद्ध हो जाता है कि सरकार ने जो गेहूं खरीद व उठान की व्यवस्था की थी वह फेल सिद्ध हुई है! जब किसान हमेशा ही ओपन बोली में अपनी फसल ऑफलाइन बेचते आ रहा है और किसान की फसल जब भी कट जाती थी किसान को किसी प्रकार का कोई इंतजार ना करके तुरंत अपनी फसल मंडियों में आढ़तियों के माध्यम से बेचकर पैसे लेकर अपने घरों में चले जाते थे। मगर सरकार किसान व आढ़तियों को तंग करने के लिए अनाज खरीद में नए-नए फरमान जारी करके किसानों को तंग करने में लगी हुई है, जबकि 1 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू हो चुकी है मगर सरकार उस गेहूं का मंडियों में से उठान व किसानों का भुगतान नहीं कर पाई है! प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार के सभी दावे झूठे व खोखले सिद्ध हुए हैं! यह सरकार सिर्फ झूठे व्यादे व घोषणाओं की सरकार है! श्री गर्ग ने कहा कि सरकार को झूठी घोषणा करने की बजाए किसान की फसल खरीदने, उठान व फसल का भुगतान का तुरंत पुख्ता से पुख्ता प्रबंध करने चाहिए, ताकि किसान जो मंडियों में धक्के खा रहे हैं, उससे उनको राहत मिल सके! प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र करनाल जिला में हर रोज अपराधियों द्वारा लूटपाट, हत्या, फिरौती व चोरी होने पर गहरी चिंता प्रकट की और अपराधियों द्वारा पेट्रोल पंप के कर्मचारी से 15 लाख 35 हजार हथियार की नोक पर लूटने और घरौंडा में व्यापारी को गोली मारने व व्यापारी व आम जनता के साथ अनेकों अपराधिक घटनाओं पर गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि जब मुख्यमंत्री का गृह क्षेत्र ही सुरक्षित नहीं तो आम जनता की सुरक्षा तो सरकार ने राम भरोसे छोड़ रखी है! सरकार को व्यापारी व आम जनता की जान माल की सुरक्षा का पुख्ता से पुख्ता प्रबंध करने चाहिए और अपराधियों को पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। Post navigation हिसार के पत्रकार एस पी डीआईजी कम पुलिस अधीक्षक बलवान सिंह राणा से मिले ममता की कलाकारी और राहुल को याद आया बंगाल