11 अप्रैल टीका महोत्सव के दिन दी गई वैक्सीन की डोज. सबसे अधिक भांगरोला में सबसे कम पटोरी अस्पताल में डोज फतह सिंह उजालापटौदी । 11 अप्रैल रविवार को कोरोना कोविड-19 महामारी पर लगाम कसने और इसके फैलने से रोकने के लिए व्यापक स्तर पर टीका महोत्सव का आरंभ किया गया । पटौदी के एसीपी बीर सिंह के द्वारा पटौदी के नागरिक अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली गई । इस मौके पर पटौदी नागरिक अस्पताल की डॉक्टर नीरू यादव तथा इको अवेयरनेस क्लब हेली मंडी की अध्यक्षा कुसुम गुप्ता सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे । कोरोना कॉविड 19 संक्रमण से बचाव के लिए दूसरी डोज लेने के बाद एसीपी वीर सिंह ने कहा कोरोना से बचने के लिए सभी को वैक्सीन अवश्य लेनी चाहिए । कोरोना कॉविड 19 से बचाव के लिए सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगाई जा रही कोरोना की वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और इसका किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं है । वैक्सीन की डोज लेने के बाद कोरोना के संक्रमण से किसी के लिए भी बचा रहना एक प्रकार की गारंटी कहा जा सकता है । इसी मौके पर एसएमओ डॉक्टर नीरू यादव ने 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी महिला और पुरुषों का आह्वान किया है कि तीन दिवसीय टीका महोत्सव के दौरान प्रत्येक व्यक्ति को कोरोना कॉविड 19 से बचाव के लिए उपलब्ध वैक्सीन की डोज-इंजेक्शन अवश्य लेने चाहिए । रविवार को पटौदी नागरिक अस्पताल में 78 लोगों के द्वारा पहली और दूसरी कोरोना की वैक्सीन की डोज ली गई । पटौदी नागरिक अस्पताल के अधीन ग्रामीण अंचल में स्थित सेंटर में शामिल भांगरोला में 477 महिला और पुरुषों के द्वारा कोरोना की वैक्सीन ली गई । इसी प्रकार से मंदपुरा स्वास्थ्य केंद्र में 252, बोहड़ाकला स्वास्थ्य केंद्र पर 342, कासन स्वास्थ्य केंद्र पर 130 महिला और पुरुषों के द्वारा टीका महोत्सव अभियान के पहले दिन कोरोना कॉविड 19 से बचाव के लिए पहली और दूसरी वैक्सीन की डोज ली गई। पटौदी नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर नीरू यादव ने आम लोगों का आह्वान किया है कि कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए जारी गाइडलाइन के मुताबिक मास्क अवश्य पहने, भीड़ वाले स्थानों पर अधिक समय तक नहीं ठहरे, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, समय-समय पर अपने हाथों को साबुन से साफ करते रहे और सबसे अधिक महत्वपूर्ण यह है कि कोरोना कॉविड 19 से बचे रहने के लिए इसकी वैक्सीन अवश्य लगवाएं। Post navigation कोविड-19 अपडेट.. लो जी रविवार को कोविड-19 पॉजिटिव केस 1000 के पार जाटौली मंडी और फरुखनगर मंडी में गेहूं की लिफ्टिंग बनी समस्या