संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 10 अप्रैल 2021 को समय सुबह 08.00 बजे से दिनांक 11.04.2021 को सुबह 08.00 बजे तक के0एम0पी0-के0जी0पी0 जाम के आह्वान को मध्यनजर रखते हुये सोनीपत पुलिस ने वाहन चालकों को ट्रैफिक एडवाइजरी को लेकर दिये विशेष दिशा निर्देश-वाहन चालकों की सुविधा के लिए मार्गों का किया परिवर्तन, अति आवश्यक होने पर ही निकले घर से और भीड़-भाड़ से बचे सोनीपत 10 अप्रैल। संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा दिनांक 10 अप्रैल 2021 को समय सुबह 08.00 बजे से दिनांक 11 अप्रैल 2021 को सुबह 08.00 बजे तक के0जी0पी0-के0एम0पी0 जाम के आह्वान को मध्यनजर रखते हुये सोनीपत पुलिस ने ट्रैफिक एडवाईजरी को लेकर विशेष दिशा निर्देश दिये है तथा वाहन चालकों को असुविधा से बचने के लिये ट्रैफिक एडवाईजरी जारी की गई है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 10/11 अप्रैल 2021 को संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 24 घण्टे के0जी0पी0-के0एम0पी0 जाम के आह्वान को मध्यनजर रखते हुये वाहन चालक राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व चण्डीगढ़ से आने वाले भारी वाहन यू0पी0, गाजियाबाद व नोएडा जाने के लिए सोनीपत की अपेक्षा करनाल से शामली होकर व पानीपत से सनौली होकर यू0पी0, गाजियाबाद व नोएडा जा सकते है। इसी प्रकार राष्ट्रीय राजमार्ग-71ए के जरिए गोहाना, रोहतक, झज्जर, रेवाड़ी से होते हुए प्रवेश कर सकते हैं। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब व चण्डीगढ़ से आने वाले हल्के वाहन दिल्ली व गुरूग्राम जाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग-44 का प्रयोग करते हुए बहालगढ़ से बागपत, खेकड़ा, लोनी बाॅर्डर से होते हुये दिल्ली जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त शहर सोनीपत से होते हुये लामपुर बाॅर्डर से दिल्ली जा सकते है। सोनीपत से दिल्ली जाने वाले हल्के वाहन चालक लामपुर बाॅर्डर, सफियाबाद, खेवडा, मनौली, दहेसरा से होते हुये जा सकते है। इसके अतिरिक्त अति आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले और भीड़ भाड़ से बचे। Post navigation सोनीपत पुलिस ने वाहन चालकों को ट्रैफिक एडवाइजरी को लेकर दिये विशेष दिशा निर्देश कुंडली बॉर्डर पर निहंग सिख ने युवक पर किया तलवार से हमला, PGI रेफर