चंडीगढ़, 4 अप्रैल – हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज राज्यभर में लाभानुभोगियों को कोविड-19 की वैक्सीन के 34,304 टीके लगाए गए । अब तक राज्य में कुल 18.68 लाख लाभानुभोगियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने आज यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि विभाग राज्य के हर नागरिक को कोविड-19 वैक्सीन लगाया जाना सुनिश्चित करने का प्रयास कर रहा है कि टीका सभी को दिया जाए। राज्य में लोगों को कोविड-19 वैक्सीन लगाने के लिए किए गए प्रबंधों के बारे जानकारी सांझा करते हुए श्री अरोड़ा ने कहा कि लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन लगाने के लिए राज्य भर में 524 टीकाकरण केंद्र संचालित हैं। उन्होंने बताया कि वैक्सीन की अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करने के लिए इन केंद्रों को रणनीतिक रूप से राज्य भर में अत्यधिक आबादी वाले और यहां तक कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्थापित किया गया है ताकि संक्रामक कोविड-19 वायरस के प्रसार को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि आज वैक्सीन लेने वालों में अधिकांश लाभार्थियों की आयु 60 वर्ष से अधिक थी या 45 वर्ष से 60 वर्ष तक की आयु के ऐसे लोग शामिल थे जिन्हें कोई अन्य बीमारी भी है। हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन देने के संबंध में श्री अरोड़ा ने कहा कि 1,89,767 हेल्थ केयर वर्कर्स को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी जा चुकी गई है और लगभग 1,14,157 हेल्थ केयर वर्कर्स को कोविड-19 की दूसरी खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि इसी प्रकार, 1,19,586 फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन की पहली खुराक और 42,455 को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी जा चुकी है । 60 वर्ष से ऊपर के लाभार्थियों को दी जाने वाली वैक्सीन की पहली खुराक 10,08,390 और दूसरी खुराक 6,548 लाभार्थियों को दी गई है। इस बीच 45 से 60 वर्ष के आयु वर्ग के लोगों को वैक्सीन की पहली खुराक 3,85,289 और दूसरी खुराक 1938 लाभार्थियों को दी गई है। Post navigation कोविड-19 : सरकार ने राज्य में एसओपीएस/दिशा-निर्देश जारी ……5 अप्रैल से प्रदेश में लागू होगी जिन किसानों की फसल अगेती है, उनकी फसल भी बगैर शैडयूल खरीदी जाएगी : मुख्यमंत्री मनोहर लाल