नकद पुरस्कार के अलावा बिटिया प्रीति सांगवान का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत

बुटाना गांव / गोहाना, 4 अप्रैल : विधायक बलराज कुंडू ने आज बुटाना गांव वासी जूनियर कबड्डी खिलाड़ी प्रीति सांगवान को नकद पुरस्कार देकर एवं फूलों की मालाएं पहनाकर सम्मानित किया। प्रीति सांगवान हरियाणा की वो होनहार कबड्डी खिलाड़ी हैं जो महाराष्ट्र में सम्पन्न हुई जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप की विजेता टीम की सदस्य हैं। चैंपियनशिप जीतने के बाद आज अपने गांव पहुंची होनहार बेटी प्रीति का जोरदार स्वागत किया गया और मंदिर से लेकर घर तक उनको खुली जीप में जुलूस के रूप में लाया गया।
बलराज कुंडू ने बिटिया प्रीति को आशीर्वाद देते हुए उनके पिता कृष्ण कुमार एवं कोच जसबीर सिंह को भी इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेलों में आगे बढ़ने के लिए हमारी बेटी को जिस भी सहयोग की जरूरत होगी मैं उसके लिए हमेशा आपके साथ खड़ा मिलूंगा। इस अवसर पर कुंडू बारहा के प्रधान राजेन्द्र कुंडू भी ग्रामीणों के साथ खासतौर से मौजूद रहे जिन्होंने बिटिया प्रीति को आशीर्वाद दिया।