नारनौल, (रामचंद्र सैनी): नारनौल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में चल रहे सात दिवसीय वार्षिक एनएसएस शिविर के छठें दिन टै्रफिक एसएचओ सत्यनारायण वर्मा ने विद्यार्थियों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक किया। एसएचओ ने विद्यार्थियों को बताया कि सड़क हादसों में कमी करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की नई गाइड लाइनों के तहत य।तायात नियमों को और भी सख्त बनाया गया है। इसलिए किसी भी असुविधा से बचने के लिए आम नागरिक की जिम्मेदारी बनती है कि वे यातायात नियमों की कडाई से पालना करें। उन्होंने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बैल्ट जरूर लगाए व स्पीड का ध्यान में रखकर वाहन चलाए। इसी प्रकार दो पहिया वाहनों की दोनों सवारी हैलमेट का प्रयोग करें, तीन सवारियां बैठकर कभी भी दोपहिया वाहन ना चलाए तथा कोई भी वाहन चलाते समय नशे से दूर रहें। इस मौके पर सडक सुरक्षा संगठन समिति नारनौल के अध्यक्ष एवं राजकीय विद्यालय खानपुर के हैडमास्टर राजेश यादव की देखरेख में उनके विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों ने लघु नाटिका प्रस्तुत करके सड़क सुरक्षा का संदेश दिया। महाविद्यालय के मैनेजमेंट विभाग की सहायक प्रोफेसर कुमारी मनीषा यादव ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार व्यक्त किए। वहीं कॉलेज के प्राचार्य जगमेश जाखड, प्रोफेसर एनएन यादव व डा. अनीश यादव ने स्वयं सेवकों को यातायात के नियमों की पालना करने के लिए जागरूक किया तथा एसएचओ सत्यनारायण वर्मा को कॉलेज की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम के आयोजक डा.सत्यपाल सुलोदिया ने इस मौके पर सभी अतिथियों का स्वागत व आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डा.प्रियंका शांडिल्य ने किया। इस मौके पर सोमदेव शर्मा, प्रियंका शर्मा, सपना यादव, ज्योति जिंदल व पूनम यादव आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। बाद में सडक सुरक्षा की पालना के प्रति जागरूक करने के लिए एक रैली भी निकाली गई, जिसे एसएचओ व कॉलेज स्टाफ सदस्यों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। Post navigation जिला बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर बैठक आयोजित खर्च घटाने में जुटी सरकार: सीएपीएफ के बाद अब ‘सेना’ को पुरानी पेंशन व्यवस्था से बाहर करने की तैयारी