केंद्र सरकार के अडियल रैवये को लेकर खूब खरी खोटी सुनाई.आगामी आने वाले चुनाव में तख्ता पलटने की बात भी कही फतह सिंह उजालापटौदी। दिल्ली-जयपुर हाईवे के शाहजहांपुर खेडा बोर्डर पर संयुक्त मोर्चा द्वारा किसानों का आंदोलन 103वें दिन भी जारी रहा । इस अवसर पर पूर्व विधायक पैमा राम ने केंद्र सरकार के अडियल रैवये को लेकर खूब खरी खोटी सुनाई कहा कि जब तक तीनों कृषि कानून व किसान विरोधी, मजदूर विरोधी नीति केंद्र सरकार वापस नही लेती है तब तक उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा । उन्होंने केंद्र सरकार को लताड़ते हुए कहा कि 300सें अधिक किसान एमएसपी व कृषि कानून को लेकर अपना जीवन गंवा चुके है । लेकिन गंूगी बहरी सरकार के मंत्री गरीब, कमेरावर्ग को कोविड में बेसहारा छोड़ कर सत्ता की फसल काटने के लिए अधिक लालायित दिखाई दे रहें हैं। सरकार को अन्न पैदा करके देने, देश का पेट भरने वाले किसान के प्रति केंद्र सरकार जो कडा रूख अपना रही है, उसके गंभीर परिणाम होंगे । केंद्र की सरकार ने किसानों की आवाज को दबाने की कौशिश की तो आगामी आने वाले चुनाव में तख्ता पलटने का कार्य किसान बिरादरी करेगी । विभिन्न वक्ताओं में मोहन नेताजी, कठुम्मर, मास्टर रघुबीर सिंह भेरा भिवानी, जवाहर सिंह, राजपाल,सुभाष नम्बरदारबावल, जगत सिंह, छगन लाल चैधरी, कालू थोरी, अत्तर सिंह प्राणपुरा, नैहरा खांप के प्रधान प्रभुदयाल ने भी अपने विचार रखे । Post navigation कोविड-19 की चेन तोड़ने के लिए सभी वैक्सीनेशन लें: इंद्रजीत जाटौली बाबा हरदेवा पर एक लाख का सबसे बड़ा दंगल