भारत व इंग्लैंड के बीच खेले गए टी20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाते दो काबू चंडीगढ 22 मार्च – हरियाणा पुलिस ने इण्डिया व इंग्लैंड के बीच खेले गए टी20 क्रिकेट मैच पर सट्टा लगाने के आरोप में जिला सिरसा से दो लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अन्य सामान बरामद किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सीआईए की टीम गश्त के दौरान बैंक कालोनी सिरसा के नजदीक मौजूद थी। इसी दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि इण्डिया व इंग्लैंड के बीच चल रहे टी20 मैच पर बैंक कालोनी सिरसा क्षेत्र में स्थित एक मकान में क्रिकेट मैच पर सट्टा खेला जा रहा है। उक्त सूचना को पाकर पुलिस टीम ने तुरंत रेड की और क्रिकेट मैच पर सट्टा लगा रहे दो लोगों को काबू कर लिया। पुलिस ने मौका से 13 मोबाईल, एक लैपटॉप, एक टीवी व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किया है।पकड़े गए आरापियों की पहचान उमेद व प्रमोद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना सिविल सिरसा में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। Post navigation अवैध शराब की 6084 बोतलें बरामद, राजस्थान नंबर के ट्रक में हो रही थी तस्करी मुख्यमंत्री की उपप्रधान सचिव श्रीमती आशिमा बराड़ को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा कार्यभार सौंपा