रमेश गोयत
पंचकूला, 18 मार्च। पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन की अगुवाई गुरूवार को हरियाणा के डीजीपी को पंचकूला में एक कांग्रेसी पार्षद साथ मारपीट मामले में ज्ञापन सौपा गया। पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने कहा है पिछले दिनों चुने हुए पार्षदों पर जानलेवा हमला हुआ था उसमें पाँच दोषी पकड़े गए है बाकी दोषी अभी भी नदारद है। कालोनियों मैं अब भी खुले आम, मशकली, सट्टा,नशे की गोलियाँ, जुआ, चरस, चिटा, अफÞीम, भुकी, समेक, गाँजा ओर अनेक प्रकार के नशे चल रहे है। बहन बेटियों को सरेआम छेड़ा जा रहा है। हरीयाणा पुलिस के कुछ कर्मचारियों की मिलीभगत से यह अपराध हो रहे है। ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कारवाई की जानी चाहिए।

चन्द्रमोहन ने कहा चंडीगढ़ प्रशासन से मिलकर ऐक ऐसी संयुक्त टिम बनाई जाए जो मोलीजागरा, इंदरा कालोनी, राजीव कालोनी व सेक्टर 20 कुडीं, अबेपुर, खड़क मगोली, बिड, आशियाना, सभी गावों शहर के विभिन्न सेक्टरों, इत्यादि में नशे के व्यापार को बन्द कर सके। इस प्रदर्शन में पूर्व विधायक लहरीं सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता शशी शर्मा, पूर्व मेयर उपिंदर कौर आहलुवालिया, प्रदेश महिला कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष सुधा भरद्वाज, पूर्व चेयरमैन सन्तोष शर्मा, नगर परिषद पूर्व प्रधान मनवीर कोर गिल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता हेमन्त किंगर, प्रदेश कांग्रेस मीडिया संजीव भारद्वाज, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोहन लाल, ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता पुनीत कपुर, ,वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रवेश पेतका,अछरु राम चोधरी, जिÞला पचकुलां महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुषमा खन्ना आदि नेता उपस्थित थे।

error: Content is protected !!