भिवानी/मुकेश वत्स महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में पोषण अभियान(राष्ट्रीय पोषहार मिशन) के तहत 16 से 31 मार्च तक पोषण पखावाड़ा आयोजित किया जा रहा है। एनीमिया व कुपोषण से बचाव को लेकर पोषण पखवाड़े के दौरान एनीमिया शिविर, समुदाय आधारित कार्यक्रम, जनप्रतिनिधियों की बैठक, साइकिल रैली, प्रभात फेरी, डिजिटल पोषण पंचायत, युवाओं की बैठक, हॉट बाजार की गतिविधियां एवं वेबिनार आदि विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पोषण अभियान के दौरान महिलाओं को एनीमिया से बचाव की जानकारी देेने के साथ-साथ आयुष विभाग द्वारा औषधीय पौधे भी वितरित किए जाएंगे। ये जानकारी उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने पोषण पखवाड़े को लेकर आयोजित विभिन्न अधिकारियों की बैठक में दी। उन्होंने बताया कि आठ मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा सम्पूर्ण पोषण अभियान का शुभारंभ किया गया था। उन्होंने बताया कि इस पखवाड़े के दौरान लोगों में कुपोषण व एनीमिया से बचाव को लेकर आयोजित होने वाली गतिविधियों को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा, जिसमें शिक्षा विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, आयुष विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, खेल और युवा मामला विभाग आदि की मुख्य भूमिका रहेगी। इस दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी परिनीता गोस्वमी ने बताया कि 16 व 17 मार्च को औषधीय पौधा रोपण एवं वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। Post navigation स्कूलों के हित के लिए लड़ते रहेंगे: रामअवतार बेटी के हत्यारों की गिरफ्तार के लिए मुख्यमंत्री को लिखा पत्र