गुरुग्राम, 16 मार्च। गुरूग्राम के राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में 19 मार्च को जाॅब फेयर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें हरियाणा प्रदेश की सभी आईटीआई संस्थानों से पास आउट व्यक्ति भाग ले सकते हैं।

इस विषय में जानकारी देते हुए आईटीआई गुरूग्राम के प्राधानाचार्य जयदीप सिंह काद्यान ने बताया कि इस जाॅब मेले में फिटर, टर्नर, मैकेनिस्ट टेªड के 200 विद्यार्थियों की प्लेसमेंट के लिए मैसर्स एलेना आॅटो इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटिड मोहाली भाग ले रही है। इसके अलावा, डबल ट्री बाई हील्टन गुरूग्राम को फूड एण्ड बेवरेज सर्विस तथा किचन एण्ड इंजीनियरिंग के लिए आईटीआई पास अपे्रंटिस की आवश्यकता है। हिमांशु अपैर्ल्स प्राईवेट लिमिटिड को सिविंग टैक्नोलाॅजी तथा संधार कंपोनेन्ट्स बहरामपुर को वैल्डर, मैकेनिस्ट टेªड में अपे्रंटिस चाहिए। 

उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य के सभी आईटीआई संस्थानांे से पास आउट हो चुके विद्यार्थी अपने टेªड के अनुसार अपे्रंटिस लगने या प्लेसमेंट के लिए 19 मार्च को आईटीआई गुरूग्राम में लगने वाले जाॅब मेले में भाग ले सकते हैं। मेले के बारे में और अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 999217839 या 9416464917 या 9518296406 अथवा 9999836490 पर संपर्क कर सकते हैं।  

error: Content is protected !!