मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने त्रुटि को सुधार लिया
रमेश गोयत
चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भिवानी के नागरिक अस्पताल को केन्द्रीय प्रायोजित परियोजना के तहत अपग्रेड कर इसे चिकित्सा महाविद्यालय के रूप में विकसित करने तथा इसका नाम प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी पंडित नेकी राम शर्मा के नाम करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री, जो हरियाणा विधानसभा में सदन के नेता भी हैं, बजट सत्र के दौरान प्रश्नकाल के समय पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर में सदन में यह घोषणा की।
उन्होंने इस बात की भी जानकारी दी कि बजट अभिभाषण के बिंदु 112 में भिवानी के नागरिक अस्पताल को अपग्रेड कर डा0 मंगलसेन के नाम से करने की बाती कही गई थी, परंतु अब इस त्रुटि को सुधार लिया गया है। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी, 2019 को उन्होंने स्वयं अस्पताल को अपग्रेड करने की घोषणा की थी और इसका नाम भी पंडित नेकी राम शर्मा के नाम से रखने की बात कही थी।