रेवाड़ी, 15 मार्च, 2021 – रेवाड़ी निवासी एडवोकेट मिंदरजीत यादव को बार काउंसिल आॅफ पंजाब एण्ड हरियाणा, चण्डीगढ का चैयरमेन बनाए जाने पर रेवाड़ी के अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई तथा उनकी इस उपलब्धि पर उनके साथी अधिवक्ताओं ने रेवाड़ी बार में लड्डू बांट कर अपनी खुशी का इजहार किया है। एडवोकेट नितेश अग्रवाल ने बताया कि यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि हमारे इलाके से कोई व्यक्ति पूरे पंजाब एण्ड हरियाणा में नेतृत्व कर रहा है जिससे पूरे सिर्फ अधिवक्ताओं में ही नहीं बल्कि इलाके के लोगों में भी काफी खुशी का माहौल है। मिंदरजीत यादव पंजाब एण्ड हरियाणा हाई कोर्ट में भारत सरकार की ओर से स्टेंडिग काउंसिल के पद पर रहकर सरकार की पैरवी कर रहे है। उक्त जानकारी देते हुए एडवोकेट नितेश अग्रवाल ने बताया कि शनिवार को चण्डीगढ स्थित लाॅ भवन में जनरल हाउस की मीटिंग आयोजित कर एडवोकेट मिंदरजीत यादव को बार काउंसिल आॅफ पंजाब एण्ड हरियाणा का चैयरमेन निविर्रोध नियुक्त किया गया। इसी खुशी में आज उनके साथी अधिवक्ताओं ने रेवाड़ी कोर्ट में लड्डू बांटे। इस अवसर पर बार कांउसिल आॅफ पंजाब एण्ड हरियाणा के को-आॅप्टिड सदस्य राव विरेंद्र सिंह, रेवाड़ी बार एसोसिएशन के प्रधान सुधीर यादव, उपप्रधान राकेश यादव, सहसचिव अमिताभ, पूर्व प्रधान राव रघुबीर सिंह, पूर्व सचिव प्रवीण शर्मा, पूर्व सहसचिव मोहित जैन, पूर्व कोषाध्यक्ष देवेंद्र यादव, बिरेन यादव, संजय चतुर्वेदी, जय प्रकाश भारती, हरीश शर्मा, करूणनिधी शर्मा, अनिल मौतला, योगेश बोलनी, निरंजन सिंह यादव, श्रद्धानंद यादव, राजबीर सिंह चांदावास, कर्मवीर यादव, शौकीन शर्मा, संदीप लेफटी, रेवत शर्मा, दिनेश सिंह, संदीप कुमार, जयंत यादव, संजय मुदगिल, प्रदीप कापड़ीवास, मोनू, कृष्ण यादव, अंकुश मराठा, चिराग भारद्वाज, मोहित गोयल, प्रवीण जाड़ोदिया, ललिता भारती, रेणु राॅय, निशा रानी, सुनीता भारती, नेहा यादव, सरिता बावलिया व डोली चतुर्वेदी सहित अनेक अधिवक्तागण मौजूूद रहे। Post navigation दक्षिणी हरियाणा में आज जो भाजपा का प्रभाव वह राव इन्द्रजीत सिंह की बदौलत : विद्रोही खेड़ा बॉर्डर पर 93 वें दिन आंदोलन : 23 मार्च शहीदी दिवस पर नौजवान दिल्ली के मोर्चों में शामिल हों