हांसी  , 14  मार्च  । मनमोहन शर्मा  

  उत्तम नगर में स्थित ग्रीन फार्म हाउस में योग क्रियाएं करवाए जाने का आज शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत हवन के साथ की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महेश बांगा, अशोक ठकराल, भुवनेश ऐलावादी ने की। 

इस अवसर पर पतंजलि योग प्रभारी ईश आर्य, जिला प्रभारी मुकेश, हांसी महिला प्रभारी उमा यादव, विधायक विनोद भयाना, समाज सेवी मदन मोहन सेठी, पप्पू चुघ, सुरेंदर बांगा जुगल ग्रोवर, श्याम मखीजा, पंडित महेन्दर पुष्करण, सीटू मुंजाल मुकेश मुंढालिया, पार्षद मंजू मुंजाल, कृष्ण भुटानी, विनोद पृथी डॉक्टर पंकज, राजीव, कुलदीप सोनी, सुभाष अरोड़ा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने मंत्रोच्चारण के साथ यज्ञ में आहुति दी। विधायक विनोद भयाना ने कहा कि योग करना एक तरह से शरीर को स्वस्थ रखने का बिना पैसे का बेहतरीन टॉनिक है। योग करने से शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। भयाना ने कहा कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में  योग की निशुल्क सेवाएं देना सामाजिक कार्य है। हम सभी को अपने जीवन में योग को जरूर अपनाना चाहिए। प्रवक्ता पप्पू चुघ ने बताया कि ग्रीन फार्म हाउस में नियमित योग करवाने को लेकर क्लास लगाई जाएगी। 

error: Content is protected !!