कहा: देश को बेहरतीन खिलाड़ी देने वाले पीटीआई से ही छीन लिया रोजगार भिवानी/मुकेश वत्स अपनी बहाली की मांग को लेकर पिछले 9 माह से लगातार धरने पर बैठे पीटीआई अध्यापकों ने आज बुधवार को भी जोरदार नारेबाजी करते हुए अपनी बहाली की गुहार प्रदेश सरकार से लगाई। इस दौरान बर्खास्त पीटीआई अध्यापकों ने कहा कि एक तरफ पीटीआई अध्यापकों ने देश को बेहतरीन खिलाड़ी दिए है, जिससे देश का नाम विश्व पटल पर चमका है तथा सरकार ने उसके ईनाम स्वरूप उनसे रोजगार ही छीन लिया। इस मौके पर हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष दिलबाग सिंह जांगड़ा ने कहा कि विधानसभा बहस में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने बर्खास्त पीटीआई का समर्थन करते हुए उनकी बहाली की मांग की। पूर्व सीएम ने बहस के दौरान कहा कि पीटीआई अध्यापकों ने अच्छी तरह से अपना कार्य किया, लेकिन प्रदेश सरकार ने उनसे उनका रोजगार ही छीन लिया, ये कहां का न्याय हैं। जबकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी ये मानते है कि बर्खास्त किए गए पीटीआई अध्यापकों की किसी प्रकार से कोई गलती नहीं थी। उन्होंंने कहा कि जब पूर्व सीएम व वर्तमान सीएम दोनों पीटीआई की बर्खास्तगी को गलत मानते है तो उन्हे बहाल क्यों नहीं किया जाता। इस दौरान धरने पर बैठे पीटीआई अध्यापकों ने प्रदेश सरकार से उन्हे जल्द बहाल किए जाने की गुहार लगाई। Post navigation रूडक़ी में भू्रण लिंग जांच करने वाले सेवानिवृत सीएमओ को भिवानी की टीम ने किया गिरफ्तार कृषि कानून बनाकर अब शोषित-पीडि़त किसानों को बाजार के हवाले कर दिया: सत्यवान