चण्डीगढ़, 10 मार्च – हरियाणा के पटौदी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न गांवों व ढाणियों के लिए नहरी पानी की आपूर्ति हेतू एनसीआर चैनल से 2.24 क्यूसिक पानी लेने की स्वीकृति मिल गई है। इसके लिए 23.05 किलोमीटर लंबी पाईपलाईनें बिछाई जाएंगी, इससे इस क्षेत्र के 33 गांवों को फायदा होगा। यह जानकारी आज यहां विधानसभा बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री की ओर से सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने पटौदी के विधायक श्री सत्यप्रकाश जरावता द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में दी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र के 98 गांवों व 23 ढाणियों में 40 किलो लीटर प्रति दिन से लेकर 55 किलो लीटर प्रति दिन तक पानी की आपूर्ति की जा रही है । इसके अलावा, सिंचाई विभाग से 37.5 क्यूसिक नहरी पानी की मांग भी गई है। उन्होंने बताया कि मेवात कैनाल बन जाने के बाद इस क्षेत्र में नहरी पानी की आपूर्ति की जाएगी। Post navigation अवैध कॉलोनियों पर कसी नकेल, आरोपियों के खिलाफ उठाए सख्त कदम – उपमुख्यमंत्री किसानों के प्रदर्शन और कांग्रेस की कोशिशों के बावजूद बीजेपी सरकार ने विश्वास मत जीता