-कमलेश भारतीय
स्थानीय अनाज मंडी स्थित मूक बधिर संस्थान में चल रहे मूक बधिर सांकेतिक भाषा शिविर में मुख्यातिथि के रूप में आए नेहरु युवा केंद्र के जिला अधिकारी नरेंद्र यादव ने यह विश्वास दिलाया कि इस संस्थान के बच्चों के लिए खेलों का साधन केंद्र की ओर से उपलब्ध करवाया जायेगा । उन्होंने कहा कि असल में ये छात्र न केवल करूणा बल्कि हर सहयोग के पात्र हैं ।

एडिशनल डायरेक्टर सुबोध दूबे ने कहा कि इस संस्थान के छात्र हर क्षेत्र में राष्ट्रीय व राजकीय पुरस्कार प्राप्त कर इसका गौरव बढ़ाते हैं ।

इस अवसर पर हरियाणा ग्रंथ अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष कमलेश भारतीय विशिष्ट अतिथि थे जबकि समाजसेवी तारा चंद सुथार की भी गरिमामयी उपस्थिति रही । दीपक दांगी ने पेंटिंग प्रदर्शनी भी दिखाई जिसमें बच्चों द्वारा बनाये चित्र लगे थे ।

error: Content is protected !!