राष्ट्रपति द्वारा स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मंजूरी न मिलने पर सरकार ने इसे किया विड्रॉ

कपिल देव को सरकार ने किया था चांसलर नियुक्त । आज से राई स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के लिए की गई सभी नियुक्तियां हुई रद्द।

चंडीगढ़, 8 मार्च – हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि केंद्र द्वारा स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी राई के संदर्भ में दर्ज की गई आपत्ति को ठीक करके इसे फिर से केंद्र सरकार को भेजा जाएगा।

मुख्यमंत्री ने आज सदन में बोलते हुए कहा कि राई स्पोट्र्स स्कूल को अपग्रेड स्करने के लिए एक्ट पारित किया गया था। विश्व विख्यात क्रिकेटर कपिल देव को स्पोट्र्स यूनिवर्सिटी का चांसलर नियुक्त किया गया था। चूंकि एलआर  से परामर्श उपरांत ही विधेयक पारित कर केंद्र को भेजा गया था। अब वहाँ इसे लेकर आपत्ति जताई गई है, इसलिए इसे फिर से पारित करके भारत सरकार को भेज जाएगा ताकि प्रदेश में खिलाडिय़ों को सर्वश्रेष्ठ खेल सुविधाएं उपलब्ध करवा उनके खेल कौशल को बेहतर प्लेटफार्म दिया जा सके।

You May Have Missed

error: Content is protected !!