कपिल महता प्रेसिडेंट सावित्री जिन्दल अग्रोहा । हरियाणा और खास कर हिसार वालों के लिए खुशखबरी की बड़ी खबर सामने आ रही है। बताना लाजमी है कि अभी तक हिसार के लोगों को कैंसर का इलाज करवाने के लिए दिल्ली, चंडीगढ़ और मुंबई के चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्यों कि हिसार के अग्रोहा में कैंसर अस्पताल बनने जा रहा है। बता दें कि महाराजा अग्रसेन मेडिकल काॅलेज एशिया का ग्रामीण क्षेत्र का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज है। इस मेडिकल काॅलेज में ग्रामीण क्षेत्र का सबसे बड़ा कैंसर अस्पताल बनाने जा रहा है, जिससे हरियाणा के साथ पंजाब और राजस्थान को भी लाभ होगा। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज संचालन समिति की प्रेसिडेंट सावित्री जिन्दल ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल, स्वास्थ्यमंत्री अनिल विज के प्रति आभार व्यक्त किया। बता दें कि इसका शिलान्यास 5 मार्च को अजंता फार्मा लिमिटेड और समता ग्रुप के संस्थापक के साथ-साथ जिम्बाब्वे के मुंबई स्थित मानद राजदूत पुरुषोत्तम अग्रवाल करेंगे। अग्रोहा मेडिकल कॉलेज की संचालन समिति की प्रेसिडेंट और हरियाणा की पूर्व कैबिनेट मंत्री सावित्री जिन्दल ने कहा कि टाटा मेमोरियल सेंटर के तकनीकी सहयोग से ममता एंड मधुसूदन अग्रवाल फाउंडेशन ने यह बड़ी पहल की है। अग्रोहा मेडिकल संचालन समिति के महासचिव जगदीश मित्तल ने बताया कि यह कैंसर अस्पताल लगभग 60 करोड़ की लागत से महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में 60 हजार गज एरिया में 50 बेड का बनेगा। जिसमें कैंसर के मरीजों का सभी प्रकार का इलाज होगा। गौरतलब है कि कैंसर के इलाज के लिए पहले हरियाणावासियों को दिल्ली और चंडीगढ़ जाना पड़ता था। लेकिन अब महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज अग्रोहा में शीघ्र आधुनिक सुविधाओं से युक्त एक बड़ा कैंसर अस्पताल तैयार होने जा रहा है। इस अस्पताल का नाम समता पुरुषोत्तम अग्रवाल कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट होगा। मेडिकल कॉलेज में एक ही छत के नीचे सभी बीमारियों का उपचार उपलब्ध होगा। जिससे पूरे प्रदेश के साथ पड़ोसी राज्यों के लोगों को कैंसर के उपचार की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर एसकेएस इस्पात एंड पावर लिमिटेड के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अनिल गुप्ता, जेनक्रेस्ट के चेयरमैन रवि अग्रवाल, सीजे डारसेल लॉजिस्टिक्स लिमिटेड के चेयरमैन श्रीकृष्ण गोरखपुरिया और श्रीनिवास रोड लाइंस के चेयरमैन व ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेंद्र आर्य समेत अन्य मौजूद रहेंगे। तो वहीं राज्यसभा सांसद जनरल डॉ. डीपी वत्स ने कहा कि हरियाणा के लोगों को लंबे समय से कैंसर अस्पताल का इंतजार था। अब उनका न सिर्फ यह इंतजार खत्म होगा बल्कि हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के लोगों को भी इस अस्पताल का लाभ मिलेगा। इसके लिए सांसद वत्स ने इसके लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार जताया। Post navigation हिसार में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिये योगराज शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र मैंने इस्तीफा देकर सभी बहरूपियों को बेनकाब कर दिया: अभय सिंह चौटाला