बरवाला – जननायक जनता पार्टी के पूर्व प्रत्याशी अजय गौतम आज जलौली टोल प्लाजा पर बैठे किसानों से मिलने पहुंचे। अजय गौतम किसानों के बीच 1 घंटे तक रहे लंगर भी खाया और किसानों की पीड़ा को समझने की कोशिश की। गौतम ने किसानों को बताया कि जननायक जनता पार्टी और चौधरी देवीलाल हमेशा से ही किसानों के हितेषी रहे हैं और किसानो के साथ हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर चले हैं। कृषि कानूनों का मामला केंद्र सरकार के अधीन आता है। इसलिए केंद्र सरकार को किसानों के मामले का जल्द से जल्द निपटारा करना चाहिए। कामरेड करम सिंह व भमभूल सिंह बतौड ने बताया कि 3 महीने से ज्यादा समय से किसान आंदोलन कर रहे हैं लेकिन सरकार किसानों की सुनवाई नहीं कर रही है ऊपर से फसल कटाई का समय आ रहा है इसलिए केंद्र सरकार को तीनों कृषि कानूनों को जल्द वापस ले लेना चाहिए।इस मौके पर किसान जसवीर सिंह बरवाला, हरनेक सिंह अलीपुर, सिमरनदीप सिंह, जयवीर सिंह, गुरदास अलीपुर भमभूल सिंह बतौड, करम सिंह कमी आदि मौजूद रहे। Post navigation किसानों के साथ में बातचीत करने के लिए सरकार को ही करनी होगी पहल: दीपेंद्र हुड्डा। हिसार में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के आयोजन के लिये योगराज शर्मा ने मुख्यमंत्री को पत्र