अब शिव कॉलोनी मे मकान को बनाया गया निशाना. लाखों के जेवरात व अन्य सामान कर ले गए चोरी. सीसीटीवी में भी कैद हुए गली से आते-जाते चोर फतह सिंह उजाला पटौदी । पटौदी हल्के में ही हेलीमंडी नगर पालिका क्षेत्र में पालिका की किराए की दुकानों में हुई चोरी का मामला सुलझ भी नहीं पाया था, कि बेखौफ चोरों ने एक बार फिर से अपनी दमदार मौजूदगी का अहसास करा दिया । इस बार पुलिस के खौफ से बेखौफ चोरों ने हेलीमंडी पालिका के वार्ड पांच शिव कॉलोनी के एक मकान को अपना निशाना बनाया । खास बात यह है कि गली में ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में दो चोर संदिग्ध हालत में आते और जाते दिखाई दे रहे हैं । गौरतलब है कि करीब 6 दिन पहले ही हेली मंडी पालिका की ही किराए की दुकान, जो सिनेमा मार्केट में स्थित है वहां अलग-अलग तीन इलेक्ट्रिकल्स की दुकान से चोर लाखों रुपए के तांबे के नए तार और तांबे के तारों का स्क्रैप चोरी कर ले गए थे।यहां पर भी चोरी करने वाले चोर बिजली की तार काटते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। पुलिस तीन दुकानों में हुई चोरी के मामले को सुलझा भी नहीं पाई कि अब एक और नया चोरी का मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गया है। अज्ञात चोरो के द्वारा हेलीमंडी के वार्ड-5 के एक मकान से सेंधमारी करके लाखों के जेवरात व अन्य सामान चोरी कर लिया गया। किराएदार की सूचना पर जब मकान मालिक घर पहुंचे तो पता चला कि सारा सामान चोरी हो चुका है। पीडित परिवार ने पुलिस में शिकायत देकर चोरों का पता लगाने की गुहार लगाई है। हेलीमंडी पुलिस चैकी ने शिकायत दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। हेलीमंडी की शिव कालोनी निवासी सुमनलता पत्नी राजेंद्र सिंह ने पुलिस में दी शिकायत में कहा है कि उनके सामने के मकान में यूपी के गांव हैदराबाद निवासी गुल्फाम पुत्र नथ्थुराम किराए पर रहते हैं। उन्होंने सूचना दी कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है और सारा सामान बिखरा हुआ है। इस सूचना के बाद सुमनलता अपनी पुत्रवधू नीतू पत्नी हितेश के साथ अपने घर पर पहुंची। वहां देखा कि घर की साइड के गेट का व कमरों तथा अलमारी के ताले टूटे पड़े थे। कमरों में रखा सारा सामान बिखरा हुआ था। जब सामान चेक किया तो पता चला कि चोरी हो गई है। घर से चोर एक तोला सोना, एक सोने का पेंडल, एक सोने की चेन एक तोले की, एक जोड़ी झूमकी सोने की, पांच-पांच ग्राम की 4 अंगूठी, 2 जोड़ी कानों के ईयरिंग 3 ग्राम के, 2 जोड़ी कानों के कुंडल 5-5 ग्राम के, 3 जोड़ी कानों की बाली 9 ग्राम की, डेढ ग्राम चांदी की पायजेब, 3100 रुपए के नोटों की माला, 32 इंच का एक एलईडी टीवी, एक मोबाइल चोरी कर ले गए। पीड़ित सुमनलता ने पुलिस में शिकायत देकर कहा है कि उनके घर से यह सब सामान चोरी हो गया है। पुलिस ने उनकी शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। Post navigation बेकाबू मंहगांई पर हेलीमंडी में फूटा कांग्रेसियों का गुस्सा खरा सवाल : शहीद स्मारक-कोर्ट के बगल का अतिक्रमण कब हटेगा !