साथियों के साथ मिलकर दिया था वारदात को अन्जाम.
छीनी गई मोटरसाईकिल, मोबाईल फोन किए बरामद

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम।
  थाना बिलासपुर गुरुग्राम में विकास पुत्र रतनपाल निवासी गाँव-बहोडा कलां (पट्टी चैनपूरा)  ने  लिखित शिकायत में बताया कि 18.02.2021 को समय रात 9 बजकर 30 मिनट पर जब यह अपने पिता के लिए पेट दर्द की दवा लेकर वापिस घर आ रहा था, तभी रास्ते में उसके साथ 03 युवकों द्वारा मारपीट करके  बाइक व एक मोबाइल व तीन हजार रूपये की नगदी छीन ली गई।

शिकायत पर थाना बिलासपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में उप-निरीक्षक अमित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर,  की  टीम ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए अपनी समझबुझ से उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम देने में शामिल रहे एक आरोपी को बिलासपुर चैक से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान ’विजय उर्फ भैरू पुत्र दीपक निवासी पट्टी चैनपुरा बोहड़ा, जिला गुरुग्राम’ के रूप में हुई। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में अपने अन्य 02 साथियों के साथ मिलकर उपरोक्त अभियोग की वारदात को अन्जाम देना स्वीकार किया है। आरोपी द्वारा अपने साथियों के साथ मिलकर पीड़ित से छीनी गई मोटरसाईकिल व मोबाईल फोन पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जा से बरामद’ किया गया है।

error: Content is protected !!