गांव नटवाल में आंगनवाड़ी में अनाज आपूर्ति गड़बड़ी मामलें में जांच के आदेश

महिला एवं बाल विकास मंत्री कमलेश ढांडा ने दिए जांच के आदेश

रमेश गोयत

पंचकूला। हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने गुरूवार को पंचकूला जिला के रायपुररानी क्षेत्र के गांव नटवाल में आंगनवाड़ी केंद्र पर अनाज आपूर्ति के दौरान गड़बड़ी किए जाने की शिकायत पर जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने विभाग के उच्चाधिकारियों को इस संबंध में तत्काल जांच करवाने तथा जांच में दोषी मिलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए 7 दिन के अंदर रिपोर्ट भी मांगी है।

यह जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि रायपुररानी क्षेत्र के गांव नटवाल में आंगनवाड़ी केंद्र पर नौनिहालों के लिए भेजा गया अनाज पूरा नहीं था, जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा ऐतराज उठाया गया। जिस पर संज्ञान लेते हुए राज्य मंत्री ने  कहा कि उन्हें मिली शिकायत गम्भीर है और ऐसा करने वालों को बख्शा नही जा सकता।

You May Have Missed

error: Content is protected !!