-गांव में सीवरेज , पानी की पाइप लाइन बिछाने के कामों पर अधिकारियों की बैठक
-पाइप लाइन बिछाने के साथ ही मिट्टी वापिस भरने के निर्देश
-लोगों को नहीं होनी चाहिए परेशानी

रमेश गोयत
पंचकूला 24 फरवरी। नगर निगम के मेयर कुलभूषण गोयल ने निगम द्वारा शहर और गांवों में किए जा रहे विकासात्मक कार्यों पर अधिकारियों की एक बैठक ली। जिसमें उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि कामों में प्रयोग होने वाला मेटेरियल उच्च क्वालिटी का होना चाहिए, यदि किसी भी तरह की कोताही बरती गई, तो संबंधित अधिकारी और एजेंसी के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। कुलभूषण गोयल ने ग्रामीण इलाकों में सीवरेज और पानी के पाइप लाइन बिछाए जाने के संबंध में बैठक लेते हुए कहा कि पिछले दिनों मैंने जब निरीक्षण किया, तो सामान की क्वालिटी अच्छी नहीं मिली थी। जिसके सैंपल मैं खुद भी लेकर आया हूं, साथ में फोटोग्राफी भी करवाई है। सरिया पर भी जंग लगा हुआ था। जिस पर संबंधित कंपनी के प्रतिनिधि ने जवाब दिया कि कोरोना के समय वह मेटेरियल आया था, लेकिन जितना भी मेटेरियल आ रहा है, वह बकायदा जांच और अप्रूव होने के बाद ही लगाया जा रहा है।

मेयर ने एसई विजय गोयल, एक्सईएन संजीव कुमार और अंकित लोहान को कहा कि वह समय-समय पर एजेंसी द्वारा किए जा रहे काम वो खुद निरीक्षण करें और थर्ड पार्टी इंस्पेक्शन समय पर होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि गांव में सीवरेज पानी के सही लाइन बिछाने से ही समस्या का हल निकलेगा। लाइन बिल्कुल बराबर होनी चाहिए, ऊपर नीचे बर्दाश्त की नहीं जाएगी। कुलभूषण गोयल ने निरीक्षण के दौरान की खामियों को भी अधिकारियों को दूर करने के लिये कहा। उन्होंने कहा कि लोगों की लगातार शिकायत आ रही है कि पाइप लाइन बिछाते समय जहां पर भी खुदाई की जाती है, वहां पर खड्डे कई दिनों तक छोड़ दिए जाते हैं, जिस कारण लोगों को अपने घरों में जाने के लिए परेशानी होती है, इसलिए पाइपलाइन बिछाने के कुछ समय बाद इन खड्ढों को भर दिया जाए। ताकि कोई दिक्कत ना हो, लोग आसानी से अपने घर आ जा सके। मेयर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विकास कार्य निर्धारित समय में पूरे किए जाएं।

error: Content is protected !!