रमेश गोयत

चंडीगढ़। हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने महबूबा मुफ्ती द्वारा किसान आंदोलन की तर्ज पर धारा 370 हटाने के लिए आंदोलन करने की बात पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि धारा 370 तो हमने हटा दी अब इसको कोई भी ताकत दोबारा नही लगा सकती।

विज ने कहा कि महबूबा मुफ्ती तो हमेशा देश के विरूद्ध बोलती और देश के विरूद्ध सोचती है और कश्मीर के लोग भी अब उनकी असलियत को समझ चुके हैं। किसान आंदोलन पर राकेश टिकैत द्वारा अपनी फसलों को जलाने के ब्यान पर टिप्पणी करते हुए गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि किसी भी प्रकार से कोई भी कर सकता है लेकिन आंदोलन शांतिपूर्ण रूप से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र मे सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है लेकिन इसमे जोर-जबरदस्ती नहीं होनी चाहिए।

विज ने कहा कि अब टिकैत की बात कितने किसान मानते हैं और उनके कितने किसान नेता इस बात से सहमत होते हैं ये देखने की बात है। भारतीय निशानेबाज मनु भास्कर के साथ एयर इंडिया के कर्मचारियों द्वारा की गई बदसलूकी पर अनिल विज ने कहा कि इस मामले मे बिल्कुल ज्यादिती हुई है और इस पर कार्यवाही होनी चाहिए।