उपेन्द्र नाथ रैणा-साहित्य संवाद फेसबुक पेज लाइव

दिनांक 16 फरवरी, मंगलवार को उपेन्द्र नाथ रैणा-साहित्य संवाद फेसबुक पेज के लाइव कार्यक्रम
“रचनाधर्मिता” में वरिष्ठ साहित्यकार और हरियाणा ग्रंथ अकादमी के पूर्व उपाध्यक्ष श्री कमलेश भारतीय विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम के संयोजक प्रतिष्ठित कवि और मीडिया विशेषज्ञ डॉ उपेन्द्र नाथ रैणा ने भारतीय जी के साथ उनके जीवन, कृतित्व और अन्य कार्यों पर विस्तार से बातचीत की ।

कार्यक्रम के आरंभ में ज्ञान की देवी माँ सरस्वती का विशेष ध्यान करते हुए वसंत पंचमी के उपलक्ष्य में श्री भारतीय ने सबसे पहले कविवर सूर्यकांत त्रिपाठी निराला का स्मरण करते हुए उनकी कविताओं की चर्चा की । लम्बी कविता “राम की शक्ति पूजा” का विशेष उल्लेख करते हुए इसके कुछ अंशों का पाठ प्रस्तुत किया ।

उन्होंने कहा कि यह किसी भी तरह नाट्य रूपांतर के लिए उत्कृष्ट कविता है । सरोज स्मृति का भी विशेष उल्लेख किया गया । इसी बेटी के कारण निराला जी ने दूसरी शादी नहीं की थी और यह सरोज बेटी दहेज के कारण प्रताड़ित की गई । कमलेश भारतीय जी ने अपनी चर्चित कविताओं “संपादक के नाम” इत्यादि का पाठ भी किया और अपने जीवन , लेखन और रचना प्रक्रिया पर खुलकर बात की ।

You May Have Missed

error: Content is protected !!