भारत सारथी/ऋषि प्रकाश कौशिक जींद। आज जींद में सर छोटूराम जयंती कार्यक्रम में शिरकत करते हुए सर छोटूराम के नाती एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता चौ. बीरेंद्र सिंह ने कहा कि एक एक समय था जब अमेरिका में मात्र 1500 ट्रेक्टर्स सडक़ो पर उतरे थे और वहां की सरकार को कानून बदलना पड़ा था। चौ. बीरेंद्र सिंह ने किसान आंदोलन की बात करते हुए कहा कि सरकार को तीनों कृषि कानून किसानों को ही सौंप देने चाहिएं, वे इन्हें संशोधन करके सरकार दे दें, हल निकल जाएगा। आगे उन्होंने कहा कि हम तो शुरू से मानते थे कि यह आंदोलन सिर्फ किसानों का है लेकिन अब यह धीरे-धीरे समाज का आंदोलन बनता जा रहा है। सरकार को देखना चाहिए कि जब मात्र 1500 ट्रैक्टर सडक़ों पर उतरे थे तो अमेरिका की सरकार को कानून बदलना पड़ा था, भारत में कितने ट्रैक्टर सडक़ों पर है, हालात का अंदाजा लगाया जा सकता है। इससे आगे उन्होंने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में इतना बड़ा शांतिपूर्ण आंदोलन में सारी दुनिया में नहीं देखा अर्थात हुआ ही नहीं, जिसमें किसी प्रकार की कोई हिंसा न हो। साथ ही उन्होंने कहा कि अगर यह आंदोलन लम्बा चला तो न किसानों के लिए फायदेमंद होगा, न देश के लिए और न ही सरकार के लिए। जब उनसे कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा दिए हुए विवादित ब्यान पर पूछा तो उन्होंने कहा कि इस प्रकार के ब्यान देने वालों की सोच छोटी है। Post navigation संयम और हौसले से अपने हक की लड़ाई जीतेगा किसान- दीपेंद्र हुड्डा गिर जाएगी बीजेपी सरकार, किसान आंदोलन की वजह से – ओपी चौटाला