ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन राज्य कमेटी के पूर्व कार्यक्रम अनुसार आज रोहतक डिपो कार्यकारिणी की बैठक डिपो प्रधान जोगिंदर सिंह ढूल की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक का संचालन डीपू सचिव अजीत सिंह ने किया. बैठक को संबोधित करते हुए यूनियन के राज्य प्रधान विनोद शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा चालक परिचालकों का बसों पर नौरम बडाने के बावजूद महाप्रबंधकों द्वारा 8 घंटे से ज्यादा कार्य लिया जा रहा है और ओवर टाइम पॉलिसी में ओवर टाइम के रेस्ट का कोई प्रावधान नहीं है फिर भी 8 घंटे पर एक ओवर टाइम रेस्ट दिया जा रहा है जो कि चालक परिचालकों के साथ अन्याय है. उन्होंने माननीय परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा एवं परिवहन विभाग के नवनियुक्त प्रधान सचिव माननीय शत्रुजीत कपूर से इस ओर ध्यान देने का अनुरोध किया है श्री शर्मा ने परिवहन मंत्री के बयान पर जिसमें उन्होंने गत 31 मार्च तक रोडवेज विभाग में 400 नई बसें शामिल करने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इसके लिए तो यूनियन उनका धन्यवाद करती है लेकिन रोडवेज कर्मचारियों की मांगों पर भी गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए उन्होंने मांगों पर चर्चा करते हुए बताया कि कर्मचारियों का लगभग 4 साल का बोनस बकाया पड़ा हुआ है वही सरकार द्वारा परिचालकों को ई-टिकटिंग मशीन उपलब्ध करवाना जो कि अभी तक नहीं करवाई गई है कर्मशाला के कर्मियों को पूर्व की भांति जो त्यौहारी अवकाश जारी करना जो कि माननीय मुख्यमंत्री द्वारा इसका काफी पहले अनुमोदन किया जा चुका है परंतु मुख्यालय द्वारा बेवजह पत्र जारी करने में देरी की जा रही है मुख्यालय स्तर पर कर्मचारियों की अपील वर्षों से लंबित पड़ी हुई है जिस कारण कर्मचारियों की परेशानी बढ़ रही है उन्होंने माननीय मंत्री प्रधान सचिव महोदय से इस ओर भी ध्यान देकर उक्त मांगों एवं समस्याओं का निराकरण करने की अपील की. बैठक में राज्य के महासचिव श्री सुखविंदर सिंह, वरिष्ठ उपप्रधान मायाराम उनियाल, कोषाध्यक्ष मुनेन्द्र सिंह के अलावा डिपो कार्यकर्ताओं में श्री सुरेश दलाल, सतेन्द्र कुमार, बिजेंद्र सिंह, अजयवीर सिंह, विक्रम सिंह, कुलदीप शर्मा, प्रवेश कुमार, बलवान सिंह, भूपेंद्र सिंह, अजीत कुमार, सुमित कुमार आदि अनेक कार्यकर्ता शामिल थे। बैठक के बाद डिपो कमेटी के पदाधिकारियों के साथ राज्य कमेटी के नेता महाप्रबंधक श्री जोगिंदर सिंह रावल से भी मुलाकात उनके कार्यालय में करने गए जिससे वहां की लोकल समस्याओं पर महाप्रबंधक से समाधान करने की अपील की जिस पर महाप्रबंधक महोदय द्वारा समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया। Post navigation महम चौबीसी के ऐतिहासिक चबूतरे पर ‘सर्वखाप किसान सम्मेलन’ में अभय सिंह चौटाला को ‘‘किसान रत्न’’ की पदवी से नवाजा गया रोहतक ब्रेकिंग : रोहतक में कोच और उसके परिवार पर हमला, गोलीबारी में बच्चे और उसकी मां समेत पांच की मौत