गुरूग्राम 10 फरवरी – जिला रैडक्रास सोसायटी, जिला प्रशासन के सहयोग से उपमण्डल (ना0) गुरूग्राम बादशाहपुर, सोहना एंव पटौदी में वरिष्ठ नागरिकजन एंव दिव्यांगजन के लिए उपमण्डल अधिकारी (ना0) कार्यालय के बाहर व्हील चेयर रखवाऐगा जिससे कि कार्यालय के अन्दर जाने एंव अधिकारी से मिलने में किसी भी वरिष्ठ नागरिकजन को परेशानी का सामना ना करना पडे। 

इस कार्य की शुरूआत बादशाहपुर एस0 डी0 एम0 कार्यालय से की जाएगी। प्रथम चरण में दो व्हील चेयर एस0डी0 एम0 मनीषा शर्मा को रैडक्रास सचिव श्याम सुन्दर भेट करेंगें। ये जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त एंव रैडक्रास अध्यक्ष यश गर्ग ने दी और उन्होनें आगे कहा कि विभिन्न कार्यालयों में विभिन्न कार्यो के लिए वरिष्ठ नागरिकों एंव दिव्यांगजन को जाना पडता है इसलिए उनकी सुविधा व जरुरतों को देखते हुए कार्यालय में व्हील चेयर उपलब्ध होने से उनको आने-जाने में आसानी रहेगी।

error: Content is protected !!