– केन्द्रीय विद्यालय के सामने अनाधिकृत रूप से बिछाई जा रही सीवर एवं पेयजल लाईनों तथा प्लॉट फाऊंडेशन को किया गया धराशायी– सहायक अभियंता वसीम अकरम तथा कनिष्ठ अभियंता हेमन्त कुमार की टीम ने की कार्रवाई गुरूग्राम, 9 फरवरी। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में मंगलवार को एक बार फिर कार्रवाई की गई। सहायक अभियंता वसीम अकरम तथा कनिष्ठ अभियंता हेमन्त कुमार की टीम ने केन्द्रीय विद्यालय के सामने अनाधिकृत रूप से बिछाई जा रही सीवर एवं पेयजल लाईनों तथा प्लॉट फाऊंडेशन आदि को जेसीबी की मदद से तोड़ा। किसी भी प्रकार के विरोध की स्थिति से निपटने के लिए टीम के साथ पुलिस बल मौजूद रहा। उल्लेखनीय है कि आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा किसी भी प्रकार के नए निर्माण को प्रतिबंधित किया हुआ है। नगर निगम गुरूग्राम द्वारा समय-समय पर माननीय न्यायालय के निर्देशों की पालना में नए निर्माणों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही प्रतिबंधित क्षेत्र में सूचना बोर्ड के माध्यम से भी आमजन को सूचित किया गया है कि इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार के प्लॉट, मकान या दुकान की खरीद-फरोख्त ना करें। नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह द्वारा प्रतिबंधित दायरे को तीन पॉकेट में बांटकर अलग-अलग अधिकारियों को इनफोर्समैंट ऑफिसर की जिम्मेदारी दी हुई है। इनफोर्समैंट ऑफिसर की टीमें क्षेत्र में लगातार कार्रवाई कर रही हैं। Post navigation संयुक्त किसान मोर्चा गुरुग्राम 10 फ़रवरी को सोहना मैं करेगा किसान पंचायत। राम मंदिर निर्माण…एमएलए सुधीर सिंगला की माता ने दिए 51 हजार रुपए