प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अपना अमूल्य बलिदान देने वाले गांव रोहणात से होगी कार्यक्रम की शुरुआत
प्रत्येक खंड के कम लिंगानुपात वाले एक-एक गांव में घरों पर बेटियों के नाम से लगाई जाएगी नेमप्लेट

भिवानी/शशी कौशिक

 बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण के लिए महिला दिवस के उपलक्ष्य पर जिला में एक मार्च से वूमन वीक का आयोजन किया जाएगा। अभियान की शुरुआत प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अपना बलिदान देने वाले बवानीखेड़ा खंड के गांव रोहणात से की जाएगी, जिसमें यहां पर बेटियों के घरों पर उनके नाम से नेमप्लेट लगाई जाएगी। इसी प्रकार से इस दिन जिला में प्रत्येक खंड में कम लिंगानुपात वाले एक-एक गांवों में बेटियों के घरों पर उनके नाम से नेमप्लेट लगाई जाएगी।

ये जानकारी उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने आज सोमवार को वूमन वीक के आयोजन को लेकर आयोजित बैठक में दी। बैठक में जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि वूमन वीक में सप्ताहभर में महिला एवं बाल विकास विभाग, शिक्षा, स्वास्थ्य विभाग, खेल विभाग, आजीविका मिशन के अलावा जनता से सीधे जुड़े विभागों की महिलाओं के प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि वूमन वीक के प्रथम दिन की जिला स्तरीय शुरुआत एक मार्च को गांव रोहनात से की जाएगी। इस दिन यहां पर बेटियों के घरों पर उनके नाम की नेमप्लेट लगाने के अलावा स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिलाओं व किशोरियों का स्वास्थ्य चैक अप किया जाएगा। स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जाएगी। महिलाओं को पोषाहार की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ-साथ लीड बैंक के तत्वावधान में लोगों को ऋण सहायता की जानकारी दी जाएगी।

राष्ट्रीय आजीविका मिशन की स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा तैयार की गई चीजों की स्टॉल लगाई जाएंगी। यहां पर स्कूली छात्राओं द्वारा बालिका मंच का आयोजन किया जाएगा। गांव में श्रम विभाग, समाज कल्याण विभाग, कल्याण विभाग, मार्केट कमेटी सहित प्रमुख विभाग भी अपनी-अपनी योजनाओं की जानकारी देंगे। ठीक इसी प्रकार प्रथम दिन अन्य खंडों के गांवों में कम लिंगानुपात वाले एक-एक गांव में बेटियों के नाम से नेम प्लेट लगाई जाएंगी।

error: Content is protected !!