चंडीगढ़। संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष हितेंद्र चौधरी ने गोहाना से समाजसेवी एवं पूर्व विधायक रामफल चिड़ाना को संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ हरियाणा का प्रदेश महामंत्री नियुक्त किया।

इसके साथ उन्होंने गांव महलाना जिला सोनीपत से शिक्षक एवं समाजसेवी ज्ञानेन्द्र कटारिया को हरियाणा प्रदेश का सोशल मीडिया प्रभारी बनाया। वही गांव सिवाह, पानीपत जिले से बिजनेसमैन कुलदीप रँगा को विश्व महापीठ में प्रदेश सचिव के तौर पर नियुक्ति किया गया। हितेंद्र चौधरी ने विश्व महापीठ के राष्टÑीय संगठन महामंत्री सूरजभान कटारिया से विचार विमर्श करके एवं ध्यान केंद्रित विश्व महापीठ के 21 फरवरी को नई दिल्ली, विज्ञान भवन में होने जा रहे राष्टÑीय अधिवेशन को देखते हुए यह सब नियुक्तियां प्रदान की। क्योंकि इस अधिवेशन में विश्वभर से रविदासी जाटव समाज के प्रतिनिधि, साधू-संत, महात्मा एवं डेरा प्रमुख शामिल होंगे जहाँ देश के प्रथम नागरिक राष्टÑपति रामनाथ कोविंद संबोधित करेंगे। नवनियुक्त प्रदेश महामंत्री देवेंद्र चिड़ाना, प्रदेश सचिव कुलदीप रँगा और प्रदेश के सोशल मीडिया प्रभारी ज्ञानेंद्र कटारिया ने हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष हितेंद्र चौधरी और विश्व महापीठ के राष्टÑीय प्रवक्ता कुलदीप मेहरा का महापीठ में पदाधिकारी बनाने पर आश्वासन दिया कि वह विश्व महापीठ के माध्यम से अपने समाज के लोगों को दलितोत्थान के प्रति जागरूक करेंगे और संत शिरोमणि श्री गुरु रविदास द्वारा दी गई शिक्षाओं का प्रचार प्रसार कर अनुसूचित जाति समाज के धर्मपरिवर्तन पर लगाम लगाने हेतू कार्य करेंगे ताकि समस्त रविदासी जाटव समाज का उद्धार हो सकें।

error: Content is protected !!