चंडीगढ़, 29 जनवरी-हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश की सभी गौशालाओं में सोलर पॉवर प्लांट लगाए जाएंगे। इसके लिए हरियाणा गौसेवा आयोग ने हरेड़ा से अनुबंध कर लिया है। इसके अलावा, सभी गौशालाओं में गायों की संख्या के आधार पर गोबर गैस प्लांट भी लगाए जाएंगे।यह जानकारी हरियाणा गौसेवा आयोग के चेयरमैन श्री श्रवण कुमार गर्ग ने आज फतेहाबाद में एक पत्रकारवार्ता में दी। श्री गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार ने प्रदेश की कई गौशालाओं में गोबर से लकड़ी बनाने की मशीन भी खरीदी है तथा गोबर से बनी लकडिय़ों से प्रदेश के कई इलाकों में अंतिम संस्कार भी किए जा रहे हैं। गाय के गोबर से बनी लकड़ी अंतिम संस्कार में सामान्य लकड़ी से 60 फीसदी तक कम लगती हैं। चेयरमैन ने कहा कि हरियाणा की गौशालाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए अब तक 330 गौशालाओं में सोलर पॉवर प्लांट लगाए जा चुके हैं जिनमें बिजली का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि इन गौशालओं को पॉवर ग्रिड से जोड़ा गया है। यदि गौशाला में सोलर पॉवर प्लांट से बिजली उत्पादन वहां की आवश्यकता से अधिक होगा तो पॉवर ग्रिड में दे दी जाएगी और कमी होने पर पॉवर ग्रिड से गौशालाओं में बिजली ली जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्ष 2014 में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार बनने के बाद गायों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए हरियाणा गौ संवर्धन व संरक्षण कानून बनाया गया, जिससे गायों की तस्करी पर रोक लगी है। लेकिन फिर भी गायों की तस्करी न हो, इसके लिए जल्द ही प्रदेश के सभी जिलों में ‘काऊ टास्क फोर्स’ का गठन किया जाएगा, जिसके अध्यक्ष संबंधित जिला के उपायुक्त होंगे। इस टास्क फोर्स में गौभक्तों व सामाजिक संगठनों के सदस्यों को शामिल किया जाएगा। Post navigation हरियाणा सरकार ने राज्य के दो सरकारी कॉलेजों का नाम बदलने का निर्णय लिया ‘विशेष अवसर’ की एक दिवसीय कम्पार्टमेंट परीक्षा का परिणाम आज घोषित