लाल क़िले पर हुई हिंसा की करते हैं निंदा, होनी चाहिए निष्पक्ष जांच- हुड्डा
अभय चौटाला के इस्तीफ़े से किसानों की बजाए प्रदेश सरकार को होगा फ़ायदा- हुड्डा

रोहतक, 28 जनवरीः पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक बार फिर सरकार से किसानों की मांगे मानने की अपील की है। उनका कहना है कि कठोर परिस्थितियों का सामना करते हुए किसान लगातार आंदोलन कर रहे हैं। सरकार को संवेदनशील रुख़ अपनाते हुए जल्द उनकी मांगे माननी चाहिए ताकि किसान अपने घर वापस जा सकें। रोहतक में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए हुड्डा ने कहा कि वो पहले दिन से किसानों की मांगों का समर्थन कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे।

हुड्डा ने 26 को ट्रैक्टर परेड के दौरान लाल क़िले पर हुई हिंसा की निंदा की। उन्होंने लाल क़िले पर हुई हिंसा के सवाल का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। जांच में पता लगना चाहिए कि वो कौन लोग थे जो अनुशासित और शांतिपूर्ण आंदोलन को ख़राब करने की मंशा से लाल क़िले पर पहुंचे। हुड्डा ने कहा कि लाखों की तादाद में किसान ट्रैक्टर परेड का हिस्सा बनने दिल्ली पहुंचे थे। इतनी बड़ी तादाद के बावजूद एक दो जगह को छोड़कर कहीं से किसी तरह के टकराव, अनुशासनहीनता या किसी तरह की अवांछित गतिविधि की ख़बर नहीं आई।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 3 कृषि क़ानून किसानों के हक़ में नहीं हैं। वो अपनी जायज़ मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं। लगातार आंदोलनरत किसानों की जानें जा रही हैं। सरकार की तरफ से उनके परिवारों की कोई मदद नहीं की जा रही। पंजाब सरकार की तरह हरियाणा सरकार को भी शहीद किसानों के परिवारों को आर्थिक मदद और एक नौकरी देनी चाहिए। अभय चौटाला के इस्तीफ़े को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए हुड्डा ने कहा कि उनके इस्तीफ़े से किसानों को नहीं बल्कि सरकार को फ़ायदा होगा। क्योंकि हम विधानसभा में सरकार के ख़िलाफ़ अविश्वास प्रस्ताव लाने जा रहे हैं। अभय चौटाला के इस्तीफ़े से विपक्ष का एक वोट कम हो गया है। सरकार बचाने के लिए अब गठबंधन को अब 46 की बजाय 45 वोटों की ज़रूरत होगी।

error: Content is protected !!