कमलेश भारतीय गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के फिजियोथेरेपी विभाग की नवनियुक्त चेयरपर्सन व एसोसिएट प्रोफैसर शबनम जोशी का । वे मूलतः चंडीगढ़ की निवासी हैं और उनकी मेट्रिक सेंट स्टीफन स्कूल में हुई तो जमा दो चंडीगढ़ के सेक्टर 35 के गवर्नमेंट माॅडल स्कूल में की । यमुनानगर के डी ए वी काॅलेज से फिजियोथेरेपी में बैचलर । और देहरादून के डॉल्फिन इंस्टीट्यूट से मास्टर इन फिजियोथेरेपी की । -इतने शहरों में पढ़ाई का कारण ?-पापा पृथ्वीराज जोशी और मम्मी आशा जोशी बैंक एम्पलाई रहे । और पापा एजीएम के तौर पर रिटायर हुए । -गुजवि में कब से ?-सन् 2005 से । -हिसार में सदा के लिए रह गयीं?-जी । डाॅ धीरज मेहता से शादी के बाद । डाॅ धीरज मेहता जी जिंदल अस्पताल के निकट स्पर्श अस्पताल चलाते हैं । दो बच्चे हैं हमारे । बेटी का नव्या और बेटा है हिमानिश है । -काॅलेज के समय किन गतिविधियों में हिस्सा लेती रहीं ?-नृत्य व नाटक । -चेयरपर्सन बनने के बाद क्या लक्ष्य ?-अपने छात्रों की सौ प्रतिशत प्लेसमेंट करवाना । फिजियोथेरेपी में करियर है । इस बात को उनके मन में विश्वास के तौर पर लाना । इसमें आप अपना क्लिनिक भी खोल सकते हो । शिक्षण भी कर सकते हो और किसी अस्पताल में भी काम पा सकते हो । हमारी शुभकामनाएं नवनियुक्त चेयरपर्सन व एसोसिएट प्रोफेसर शबनम जोशी को । आप इस नम्बर पर प्रतिक्रिया दे सकते हैं : 9729922466 Post navigation तिरंगा सतरंगी क्यों हुआ ? अभय ने इस्तीफा देकर कमजोरी दिखाई : भूपेंद्र सिंह हुड्डा