शहीद की पुत्री लक्ष्मी कुमारी ने किया ध्वजारोहण

फतह सिंह उजाला  
पटौदी।
   गांव जाटौला के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में  गणतंत्र दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया तथा इस मौके अमर शहीद रणवीर की जयंती के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर लगाया गया ।

जिसमें गांव के युवाओं ने 150 यूनिट रक्तदान किया । कार्यक्रम का शुभारम्भ गाव कि सबसे ज्यादा शिक्षित बेटी लक्ष्मी कुमारी सुपुत्री  समयपाल व रश्मी पुत्री स्व शहीद रणवीर सिंह ने ध्वजा रोहण करके किया।  युवा सोच क्लब जाटौला के सौजन्य से ब्लड डोनेट कैम्प का आयोजन हुआ जिसमें लायंस ब्लड बैंक के प्रयोजन से हुआ। इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि रश्मी तंवर पुत्री स्व शहीद रणवीर सिंह जी रही ग्रामपंचायत व युवा सोच क्लब और स्कूल स्टाफ व समस्त ग्रामवासियों ने बुके भेट करके  सम्मानित किया गया ओर युवा क्लब की ओर से लक्ष्मी चैहान को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया।

रक्तदान शिविर में 150 यूनिट इकठ्ठा हुआ और  गांव वासियों का पुरा पुरा सहयोग रहा । इस अवसर पर पंडित कृष्ण सरपंच, ओमप्रकाश, बुधराम मास्टर जी, संजय तंवर, गुरुनाम पहलवान, पूर्व पार्षद नीरू शर्मा, ललित चैहान, प्रवीन यादव,दीपक यादव, युवा क्लब के चैयरमेन गजे सिंह, सतीष,आशिष जय हिन्द विक्की,दीपक सैनी,टैकचनद, बंटी सैनी क्लब व समस्त ग्रामवासी मौजूद समस्त रहे ।

error: Content is protected !!