आारम्भ अनाजमंडी फर्रुखनगर से किया जाएगा फतह सिंह उजाला पटौदी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर फर्रुखनगर में मंगलवार को 12 बजे क्षेत्र के किसान टैक्ट्ररों पर तिरंगा ध्वज लगा रैली निकालेंगे। रैली का शुभारम्भ अनाज मंडी फर्रुखनगर से किया जाएगा। यह जानकारी किसान नेता चैधरी धर्मपाल गुरावलिया, कृष्ण पंडित पातली, राजबीर शर्मा, मूलचंद, मातादीन, जगदीश, नरेश कुमार, दिनेश कुमार, सतीश कुमार आदि किसानों ने दी। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित सरकारी कार्यक्रम के उपरांत क्षेत्र के सैंकडों किसान ट्रैक्टरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगा कर अनाज मंडी फर्रुखनगर में एकत्रित होंगे। रैली शामिल ट्रैक्टर अनाज मंडी से चल कर बस अडडा, दिल्ली गेट, राजीव चैक, नगरपालिका भवन , संस्कृति मॉडल सीनियर सेंकेडरी स्कूल, झज्जर रोड पर छतरी में जल पान किया जायेगा। उसके बाद रैली बाईपास होते हुए वायां सुल्तानपुर रोड से अनाज मंडी में ही सम्मापन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि रैली शांति के साथ अनुशासन में निकाली जाएगी। रैली के दौरान किसी प्रकार की रोड जाम सम्बधित असुविधा न हो इसके लिए किसान स्वयं सेवक के रुप में व्यवस्था को बनाने का भी कार्य करेंगे। Post navigation पटौदी और बादशाहपुर, दो पाटों में फंस गया खंड फर्रूखनगर,फर्रूखनगर सब डिवीजन मामला एमएलए के ब्रदर ने सिटी बस को दिखाई हरी झंडी