शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में बने यूएमसी केसों की सुनवाई 28 को

भिवानी/शशी कौशिक

 हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी द्वारा सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक) विशेष अवसर की परीक्षा जनवरी-2021 में संचालित करवाई गई थी। इस परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों की अनुचित साधन सम्बन्धी केस (यूएमसी) दर्ज हुए थे, ऐसे परीक्षार्थियों को बोर्ड मुख्यालय पर व्यक्तिगत सुनवाई हेतु 28 जनवरी को प्रात: 9-30 बजे बुलाया गया है।

बोर्ड अध्यक्ष प्रो0 जगबीर सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सैकेण्डरी व सीनियर सैकेण्डरी(शैक्षिक) विशेष अवसर की परीक्षा में जिन परीक्षार्थियों के अनुचित साधन सम्बन्धी केस (यूएमसी) दर्ज हुए हैं, उन्हें बोर्ड कार्यालय द्वारा उन द्वारा उपलब्ध करवाए गए दूरभाष नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से सूचना दे दी गई है। उन्होंने आगे बताया कि अनुचित साधन सम्बन्धी परीक्षार्थियों की सूची बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट पर उपलब्ध करवा दी गई है।

You May Have Missed

error: Content is protected !!