चंडीगढ़ – हरियाणा के चर्चित आई.ए.एस. अधिकारी अशोक खेमका ने सरकार की उदय योजना पर सवाल उठाते हुए निशाना साधा है। खेमका ने ट्वीट कर कहा कि ‘छोटा चोर थानेदार से डरता है, बड़े चोर से थानेदार। चाहे बैंकों के कर्ज हो या सरकारी निगमों द्वारा बिजली की आपूर्ति। बैंक पूंजीकरण या उदय जैसी योजनाएं, समस्याओं का समाधान नहीं होती। वर्तमान को पर्दे में ढक देने से भविष्य में समस्या ज्यादा भयावह होकर उभरता है’।

बता दें कि सरकार ने उदय योजना के तहत अपने बिजली निगमों का कर्ज उतारने के लिए 2015 में केंद्र सरकार से साढ़े 25 हजार करोड़ का कर्ज लिया था। उस वक्त हरियाणा के बिजली निगम 34 हजार करोड़ से ज्यादा के घाटे में थे। लेकिन सरकार का कर्ज कम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। खेमका के ट्वीट का आशय इसी उदय योजना से ही जोड़ कर देखा जा रहा है।

error: Content is protected !!