भिवानी/शशी कौशिक। हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की पूर्व नेता किरण चौधरी ने प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार से उन किसानों के आश्रितों को सरकारी नौकरी और मुआवजा देने की मांग की है, जिन्होंने किसान आंदोलन के दौरान अपनी जान गंवानी पड़ी है।

उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को हरित क्रांति की जनक बताते हुए सरकार को याद दिलाया कि धरती पुत्रों की बदौलत ही देश आत्म निर्भर बना है। आज शनिवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए किरण चौधरी ने पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार की शहीद किसानों के आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की घोषणा की सराहना करते हुए हरियाणा सरकार से भी तुरंत ऐसी घोषणा करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि किसानों पर दर्ज मुकदमों को भी तुरंत रद्द किया जाना चाहिए।

भाजपा की ओर से किसान आंदोलन को कांग्रेस का आंदोलन बताने के सवाल पर किरण चौधरी ने कहा कि ऐसा कैसे हो सकता है कि किसानों के साथ नाइंसाफी हो और कांग्रेस चुप रहे? कांग्रेस ने हमेशा जुल्म-जोर के खिलाफ लड़ाई लड़ी हैं। किसानो के आंदोलन में किसान के साथ-साथ आम आदमी भी जुड़ गया है। अगर यह बात सरकार को नहीं दिख रही है तो यह समझ लेना चाहिए कि आपके पतन का समय आ गया है। उन्होंने किसान आंदोलन को आजादी के बाद का सबसे बड़ा जन आंदोलन बताते हुए सरकार को चेतावनी दी कि तीनों कृषि कानूनों रद्द करे, नहीं तो जनता गांवों में नहीं घुसने देगी। कांग्रेस नेता ने गैस सिलेंडर और पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों पर भी चिंता व्यक्त की।

किरण चौधरी ने कहा कि किसान शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलन कर रहे हैं। किसान ट्रैक्टर रैली के जरिए अगर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो सरकार को तकलीफ़ नहीं होनी चाहिए। कल रात बार्डर पर एक संदिग्ध व्यक्ति के पकड़े जाने के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्रीमती चौधरी ने कहा कि अगर यह खबर सत्य है तो बड़ी साजि़श लगती है। जाहिर होता है कि ये लोग किस हद तक जा सकते हैं।

error: Content is protected !!