चंडीगढ़, 22 जनवरी- हरियाणा के सभी महाविद्यालय व विश्वविद्यालय आगामी 26 जनवरी 2021 से तंबाकू-फ्री हो जाएंगे। विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए संस्थानों के कैंपस में स्लोगन लिखे जाएंगे तथा नोडल आॅफिसर नियुक्त कर तंबाकू से होने वाले नुकसान के प्रति सचेत करने हेतु विभिन्न कदम उठाए जाएंगे। उक्त जागरूकता अभियान में हरियाणा का शिक्षा विभाग व स्वास्थ्य विभाग समन्वय स्थापित कर अहम भूमिका निभाएंगे।

सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उच्चतर शिक्षा विभाग के महानिदेशक की ओर से प्रदेश के सभी राज्य विश्वविद्यालयों व प्राइवेट विश्वविद्यालयों के अलावा सभी सरकारी, एडिड व स्वयं वित्त पोषित महाविद्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे  अपने-अपने शैक्षणिक संस्थान को 26 जनवरी तक तंबाकू-फ्री कर दें और भविष्य में इसको बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।

error: Content is protected !!