चरखी दादरी जयवीर फोगाट

आम आदमी पार्टी हरियाणा के सह प्रभारी व राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता 23 जनवरी को चरखी दादरी के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे वह प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे यह जानकारी आम आदमी पार्टी किसान संघ मध्य जोन के संयोजक राकेश चांदवास ने जारी बयान में कही आगे उन्होंने कहा है कि किसान आंदोलन मैं आम आदमी पार्टी का पूर्ण समर्थन है वही नजदीक भविष्य में पंचायत चुनाव को लेकर भी आम आदमी पार्टी हरियाणा में चुनाव लड़ेगी जिसका विस्तार से मीडिया के सामने राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता बताएंगे.

साथ ही उन्होंने कहा है कि 4:00 बजे 23 जनवरी को राज्यसभा सांसद डॉक्टर सुशील गुप्ता पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों के सम्मुख रूबरू होंगे वहीं उन्होंने कहा है कि आज प्रदेश का किसान बड़ा ही दुखी है और इस दुख की घड़ी में हम सब आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता किसानों के साथ खड़े हैं अब भाजपा सरकार ने हठधर्मिता छोड़कर किसान के समर्थन में तीनों काले कानून को रद्द करके किसान के साथ न्याय करना चाहिए तथा एमएसपी की गारंटी देनी चाहिए क्योंकि आज इस  कड़ाके की ठंड में मैं आंदोलन करीब 2 माह से चल रहा है और काफी किसान शहीद हो गए हैं सभी शहीद किसानों के परिवार परिवारों को सरकार द्वारा ₹50000000 और परिजनों को नौकरी देनी चाहिए वहीं उन्होंने कहा है कि अगर आज हरियाणा में आम आदमी पार्टी की सरकार होती तो यह दिन देखने नहीं पड़ते आज हर व्यक्ति भाजपा व जज् पा की सरकार से  दुखी है हरियाणा प्रदेश सरकार द्वारा काफी पीछे धकेल दिया गया है वहीं उन्होंने कहा है कि आज प्रदेश बेरोजगारी के मामले में भी देश में अव्वल है वहीं उन्होंने कहा है कि अगर किसान की दशा खराब होगी तो देश कभी तरक्की नहीं कर पाएगा इसलिए किसान की हर बात माननी चाहिए और उसका तुरंत समाधान करना चाहिए।

error: Content is protected !!